![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220923-WA0064.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली अमित मिश्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी ने पिछले दिनों बरेली में भूता थाना क्षेत्र ग्राम दौलतपुर में हुई हत्या बलात्कार की वीभत्स घटना को संज्ञान में लिया व उनके निर्देश पर बरेली के निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने एक जांच कमेटी का गठन किया ।
आज गठित प्रतिनिधिमंडल ने अंगूरा देवी जी के साथ घटी बलात्कार व हत्या की वीभत्स घटना की जांच करने ग्राम दौलतपुर थाना भुता क्षेत्र में पहुंचा जहां पर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की गहनता से जानकारी ली गई जांच में कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए जिससे शासन प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दी , पुलिस द्वारा कई तथ्यों को छुपाना पीड़ित परिवार को जबरन दबाव बनाकर रात में पीड़िता का अंतिम संस्कार करवाना आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार ना करना व अन्य इसमें प्रमुख बिंदु हैं पीड़ित परिवार को व इंसाफ की मांग कर रहे पीड़ित परिवार के पैरोकारों को लगातार विभिन्न प्रकार की धमकियां भी मिल रही है आज मामले को तकरीबन पूरा माह होने जा रहा है मगर अभी तक पुलिस ने कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की है ।
इस पूरे मामले की एक जाँच रिपोर्ट बनाकर लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय श्री अखिलेश यादव जी को भेजी जाएगी ।
जांच करने गए प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे
मनोहर सिंह पटेल निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष
नरोत्तमदास मुन्ना पूर्व ब्लाक प्रमुख
निर्भय सिंह यादव निवर्तमान जिला सचिव
मयंक शुक्ला मोंटी पूर्व प्रवक्ता
ओमपाल सिंह यादव निवर्तमान जिला सचिव