RGA न्यूज लखनऊ
यूपी को 12 नए डीआईजी मिल गए। इस संबंध में सोमवार को प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है।
इसके तहत फैजाबाद के एसएसपी सुभाष सिंह बघेल, कासगंज के एसपी पीयूष श्रीवास्तव, फतेहगढ़ के एसपी मृगेंद्र सिंह और कानपुर देहात के एसपी रतन कांत पांडेय को भी डीआईजी बनाया गया है।
इसके अलावा राम बोध, कविंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सक्सेना, राकेश शंकर, उमेश कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार शुक्ला और दिनेश चंद्र दूबे को भी प्रमोशन दिया गया है।
पिछले दिनों इन अधिकारियों को ज्येष्ठता सूची में एक वर्ष का लाभ मिलने से 2005 बैच के यह अफसर 2004 बैच के हो गए। इस बैच के विक्रमादित्य सचान की एक मामले में जांच लंबित होने के कारण उनका लिफाफा अभी बंद ही रहेगा। सचान इसी वर्ष अगस्त माह में रिटायर हो रहे हैं।