RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ समसपुर गांव में लंपी वायरस जैसे लक्षण दिखने से पशुपालक परेशान है, पशुपालकों ने लंपी जैसे लक्षण वाले गोवंशों को दूसरे पशुओं से अलग कर दिया है, खादर के गांव समसपुर में कुछ गायों और बैलों के शरीर पर लंपी वायरस जैसे लक्षण देखने से ग्रामीण परेशान हैं, ग्रामीणों ने बताया गाय के शरीर पर गांठे सी उम्र आई हैं, गांव के राजेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिनों से गाय के शरीर पर लंपी जैसी गांठे बन गई है, मंगलवार को बीमार गाय की आंख से पानी निकल रहा था, पूरी रात गाय बैठी रही, चारा भी कम खा रही थी, हम उसे दूसरे पशुओं से दूर बांध रहे हैं, समसपुर के मझरा तातारपुर निवासी राजीव ने बताया की वैल 2 दिन से बीमार हैं, उनके शरीर पर गांठे सी बन गई हैं, ग्रामीणों ने बताया कई दिनों से गोवंशीय पशुओं में लंपी जैसे लक्षण दिख रहे हैं, ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक को पशुओं को दिखाया, कुछ ग्रामीणों ने प्रधान को मामले की जानकारी दी,
प्रधान गुड्डू वर्मा ने बताया गांव में कई पशुओं के बीमार होने से पशुपालक परेशान हैं, पशुओं के शरीर पर गांठे उभरी हैं, पशु खाना भी कम खा रहे हैं, गांव के राजेंद्र सिंह व रामरतन ने लंपी जैसे लक्षण देखने की सूचना दी थी,
शिवपुरी गांव में मिली लंपी पीड़ित गाय _ शिवपुरी गांव में लंपी वायरस से ग्रस्त गाय मिली है, जिसे अन्य जानवरों से अलग रखा जा रहा है, ग्रामीण राजू सिंह की पालतू गाय पिछले 7 दिनों से बीमार चल रही थी, 2 दिन पहले उसके शरीर में गांठे बनी, उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो गाय को इंजेक्शन लगे और दवाई दी गई, डॉक्टर ने भी लंपी वायरस के लक्षण बताएं हैं ,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट