![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव जटपुरा मुगलपुर में एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया, लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जानकारी के अनुसार 16 सितंबर की रात को किसी समय किशोरी घर से चोरी छुपे अपने प्रेमी के साथ चली गई , सुबह लड़की के परिजनों उठे तो किशोरी को ना देख कर घर में हलचल मच गई,काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी का पता ना लगा, तो पिता ने आज शुक्रवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने में पहुंचकर अज्ञात युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया रंजीत थाना बहेड़ी का रहने वाला आरोपी विकास नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी युवक लड़की के गांव में रिश्तेदारी में आना जाना था, इसी दौरान
युवक का किशोरी से प्रेम प्रसंग हो गया, दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे बताया जाता है, प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने भागने की योजना बनाई और 16 सितंबर की रात को किशोरी चुपचाप घर से भाग गई, किशोरी के पिता ने थाने में युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट