50वें सिंदूरी हनुमान जी की स्थापना ग्राम तुमडिया फरीदपुर, शिवालय में सम्पन्न हुईI

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा

बरेली:- बड़े हर्ष का विषय है कि 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत 50वें सिंदूरी हनुमान जी की स्थापना ग्राम :- तुमडिया,तहसील :- फरीदपुर, में,मुख्य यजमान डॉ.रविन्द्र पाल सिंह तोमर जी के शिवालय में सम्पन्न हुईI

इस कार्यक्रम की शुरुआत पाठक जी के गुरु जी परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 मधुसूदनाचार्य जी और माता पिता श्री सुभाष चंद्र पाठक श्रीमती विनीता पाठक जी के द्वारा श्री हनुमान जी के पूजन के साथ हुई, उसके बाद तहसील फरीदपुर में स्थित प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध बाबा के स्थान पर श्री हनुमान जी का पूजन हुआ और सिद्ध बाबा को प्रसाद अर्पण किया गया शब्द बाबा के स्थान की बहुत ही प्राचीन और दिव्य मान्यता हैI 

इस कार्यक्रम में विकल्प अनुज पाठक डॉ रविद्र तोमर जी सपरिवार आदि सभी ग्रामवासी उपस्थित रहेI कार्यक्रम की पूजा पाठ आचार्य हर्षित शंखधार जी के द्वारा विधि विधान से संपूर्ण कराई गईI

सभी ने 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत 50 वे हनुमान जी की स्थापना पूर्ण होने पर पाठक जी को बधाई दी और बजरंगबली के चरणों के आशीर्वाद के साथ साथ प्रसाद पाकर अपने आपको कृपा पात्र मानाI 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.