दबंगों द्वारा पत्रकार पर  जानलेवा हमला,  रिपोर्ट के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवादाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली फरीदपुर /फतेहगंज पूर्वी _ स्टेशन रोड पर बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे हैं पत्रकार पर आधे दर्जन दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया, और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए, घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन लंबे समय के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे पत्रकार के परिजनों को जान माल का खतरा बना हुआ है, पत्रकार ने एसएसपी बरेली से मिलने का मन बना लिया है, पत्रकार पर हमले को देखकर तहसील भर के पत्रकारों में भयंकर रोष व्याप्त है, और बे आंदोलन की रणनीति तैयार करने में जुटे है!
बता दे 6 सितंबर की शाम 8 बजे फतेहगंज पूर्वी निवासी मुनीष गुप्ता अपने घर बाइक पर सवार होकर स्टेशन रोड पर बड़ौदा बैंक के रास्ते जा रहे थे, जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में केडी न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ है, वह जैसे ही बड़ौदा बैंक के सामने पहुंचे कि सामने से आ रहे, योजनाबद्ध तरीके से 6 दबंगों ने बाइक पर सवार पत्रकार पर हमला कर दिया, और बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया, मामले की तहरीर पत्रकार ने पुलिस को दी, पुलिस ने मौका मुआयना पर जांच की जांच सही पाए जाने पर पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, आरोप है आरोपी दबंग निर्दोष यादव समाजवादी पार्टी में लोहिया वाहिनी का कार्य करता बताया गया है, और बीजेपी कार्यकर्ताओं के संरक्षण में बालाजी मार्केट में अवैध रूप से पैथोलॉजी लैब का संचालन कर रहा है, जिसके अन्य दर्जनों साथी भी  हैं, सूत्रों से पता चला कि घटना के दिन मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सफेदपोश ने कुछ घंटे के बाद थाने से छुड़वा दिया, जिससे पत्रकार के परिजनों में दहशत व्याप्त है, आरोप यह भी है कि विवेचक दरोगा ने आरोपी नेता से सांठगांठ कर जेब गर्म कर ली है, जिससे वह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कतरा रहा है, लेकिन तहसील भर के पत्रकारों ने फतेहगंज पूर्वी पुलिस को चेतावनी दी है, अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तहसील के साथ जिले भर के पत्रकार फतेहगंज पूर्वी थाने गेट पर धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर न्याय की गुहार करेंगे,           

20 दिन बाद भी हमलावर पुलिस संरक्षण के चलते पकड़ से दूर हैं

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.