1153 केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आज, आधार कार्ड और प्रवेश पत्र ले जाना न भूलें छात्र

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ संवाददाता बिहार दरभंगा

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं बीपीएससी (पीटी) की परीक्षा शुक्रवार को आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र के अंदर 11 बजे के बाद किसी भी का प्रवेश निषेध रहेगा। 11-12 बजे तक परीक्षार्थी अपने कक्ष में बैठे रहेंगे। इस दौरान उन्हें कक्षा से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

दरभंगा संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं बीपीएससी (पीटी) की परीक्षा शुक्रवार को आयोजित होगी। जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर 11 बजे के बाद किसी भी का प्रवेश निषेध रहेगा। 11-12 बजे तक परीक्षार्थी अपने कक्ष में बैठे रहेंगे। इस दौरान उन्हें कक्षा से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी

गश्ती दंडाधिकारी द्वारा प्रश्न पत्र का बक्सा 11 बजे के बाद ही केंद्राधीक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा। बक्सा के अंदर प्रश्नपत्र का सील लिफाफा परीक्षा कक्ष के अंदर परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा। 12 से दो बजे तक परीक्षा चलेगी। परीक्षा समाप्त होने के ओएमआर सीट उसी लिफाफे में परीक्षार्थियों के सामने ही शील किया जाएगा।

बता दें कि 67वीं संयुक्त पुनर्परीक्षा 30 सितंबर को राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे रिपोर्टिंग करनी है। 

आधार कार्ड रखना होगा अनिवार्य

इसके लिए परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट के बाद ही परीक्षार्थी कमरा छोड़ सकेंगे। सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था रहेगी। इस परीक्षा में कदाचार करते पाए जाने वाले परीक्षार्थियों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। साथ ही ओएमआर सीट ब्लैक छोड़ने वाले उम्मीदवार की भी सूची बनाई जाएगी तथा भविष्य के लिए उन पर नजर रखी जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए आधार आवश्यक होगा। परीक्षा केंद्र के अन्दर किसी भी व्यक्ति को चाहे वह दंडाधिकारी या केंद्राधीक्षक क्यों न हो, स्मार्ट फोन की अनुमति नहीं होगी। केवल केंद्राधीक्षक नन स्मार्ट फोन रख सकेंगे।

केंद्रों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

सभी परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा के दिन जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगा। इसके इर्द-गिर्द ठेला, खोमचा वाले को भी वहां रहने की अनुमति नहीं होगी।

दरभंगा के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा 

  • सीएम कॉलेज, किलाघाट दरभंगा
  • बीकेडी बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल) दरभंगा
  • प्लस टू एमएआर महिला विद्यालय लालबाग दरभंगा
  • प्लस-टू शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय
  • लहेरियासराय, प्लस-टू एमएआर राजकीय बालिका विद्यालय लहरियासराय
  • प्लस-टू आरएनएम राजकीय बालिका विद्यालय
  • लहेरियासराय, प्लस-टू एमएल एकेडमी, लहेरियासराय
  • दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज, मब्बी दरभंगा
  • राज्य उच्च विद्यालय, एमआरएम कालेज
  • सीएम साइस कालेज, एमएलएसएम कालेज
  • सीएम विधि कालेज हाराही पो
  • एचबी सोगरा हसन उर्दू मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय
  • बीवीपाकर , मिल्लत कालेज
  • महारानी कल्याणी कालेज लहेरियासराय
  • मारवाड़ी कालेज, केएस कालेज लहेरियासराय
  • प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर दरभंगा
  • कर्पूरी ठाकुर राजकीय बालक उच्च विद्यालय लहेरियासराय
  • पूर्वांचल उच्च विद्यालय राय साहब पोखर लहेरियासराय
  • एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय लहेरियासराय
  • प्लसटू देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय
  • मारवाड़ी उच्च विद्यालय, राजकीय पालिटेक्निक कादिराबाद, पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला
  • दरभंगा पब्लिक स्कूल दिल्ली मोर, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान बीएमपी 13
  • डीएवी पब्लिक स्कूल सारा मोहनपुर
  • जेसस एंड मैरी एकेडमी रहमगंज, हैरो इंग्लिश स्कूल सारा मोहनपुर
  • माउंट समर कन्वेंट स्कूल लहेरियासराय
  • एंजल उच्च विद्यालय भिगो, डान बास्को स्कूल बीबी पाकर
  • महात्मा गांधी कालेज सुंदरपुर, रोज पब्लिक स्कूल जीएम रोड
  • रोज पब्लिक स्कूल जीएन गंज लहेरियासराय
  • न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल अलफगंज कादिराबाद
  • इकरा एकेडमी बीबी पाकर, हैरो इंग्लिश स्कूल कटहलबाड़ी 
  • आरबी जालान कालेज दरभंगा एवं नागेन्द्र झा महिला कालेज लहेरियासराय
News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.