

RGA news
AICC Appointed Brijlal Khabri UPCC President बृजलाल खाबरी से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी ओबीसी वर्ग से थे। उत्तर प्रदेश में भी दलित को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आगे कर कांग्रेस ने साफ कर दिया कि अउनकी राजनीति अब दलित के आसपास घूमने वाली है।
लखनऊ, । : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट (OBC Vote) को सहेजने के अन्य दलों की परंपरा से हटकर काम किया है। कांग्रेस ने इटावा निवासी दलित नेता बृजलाल खाबरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी है। इससे कांग्रेस ने प्रदेश में अन्य पार्टियों के मुकाबले दलित नेता को प्रदेश की कमान सौंप 2024 की तैयारी का भी आगाज कर दिया है।