![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221001-WA0033.jpg)
RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा
कासगंज में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान एकता संघ ने आज दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को सौंपा।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा की यह सरकार लगातार किसानों का दमन कर रही है जहां खाद, बीज,डीजल और बिजली आदि कृषि से जुड़ी हुई चीजों को महंगा कर रही है वहीं अगर किसान अपनी वाजिब मांगों को सरकार के सामने रखना चाहते हैं अपनी पीड़ा सरकार को बताना चाहते हैं तो स्थानीय प्रशासन उन पर तानाशाही दिखाता है उसी का परिणाम 26 सितंबर को जनपद कासगंज में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को लाठियों से पीटा। जिसमें कई किसानों को गंभीर चोटें आई हैं। शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात कह रहे किसानों को लाठियों से पीटना लोकतंत्र की हत्या है। किसान एकता संघ किसानों पर हो रहे अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते हैं कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। प्रदेश संगठन सचिव चौ जगपाल सिंह ने कहां कि यह सरकार किसानों का दमन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष युवा पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार को किसानों के हित की योजनाएं लाना चाहिए जिससे किसान सक्षम बन सके। युवा मंडल प्रभारी यशवीर यादव ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों की हित की बात करता है और दूसरी तरफ प्रशासन भोले-भाले किसानों पर अत्याचार करता है। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव राजीव शांत, एमपी सिंह, चौ जगपाल यादव प्रदेश संगठन सचिव, पं राजेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा, यशवीर यादव मंडल प्रभारी युवा, मंडल अध्यक्ष चौ श्रीपाल नेताजी, मंडल महासचिव नामी शरण यादव,जिला उपाध्यक्ष नरेश यादव,अजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी पं शुभम शर्मा, जिला सचिव वीर बहादुर सिंह, डॉ अंशु भारती, घनश्याम गुर्जर, लाला राम गुर्जर, रणबीर यादव, अमरपाल यादव, विनोद यादव, खेतल सिंह, सत्येंद्र सिंह, वीरेश गुर्जर,बहोरन लाल,पेशकार गुर्जर,राकेश गुर्जर, डॉ जयसवाल आदि बड़ी संख्या में किसान एकता संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।