![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221002-WA0085.jpg)
RGAन्यूज़ संपादक अवधेश शर्मा
बरेली/ भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बा ईमानदारी और सादगी के लिए प्रख्यात भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने एक संगोष्ठी आयोजित की एवं अलखनाथ मंदिर स्थित तमाम लोगों को फल वितरित कर उपरोक्त नेताओं का भावपूर्ण स्मरण किया,
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के निवास पर संपन्न हुई संगोष्ठी में बोलते हुए श्री शुक्ला जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा बाले सिद्धांत आज भी प्रसांगिक हैं ,उन्होंने सत्याग्रह ,अहिंसा और शांति का रास्ता अख्तियार कर अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , उनके विचारों से देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व को एक नई दिशा मिली, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी छुआछूत को समाप्त करने नशा मुक्ति व महिला सशक्तिकरण के प्रति दृढ़ संकल्प थे, ऐसे महान आदर्श पुरुष से हमें सीख लेनी चाहिए और भारत में धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद को मजबूत करने में खुद को समर्पित कर देना चाहिए, यही बापू और लाल बहादुर शास्त्री के प्रति हम लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी, लाल बहादुर शास्त्री भी हमारे देश के महान आदर्शवादी पुरुषों में आते हैं और उनके दिखाए गए मार्ग भी हमें देश की मजबूती के लिए प्रेरित करते हैं ,
अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का देश हमेशा ऋणी रहेगा हम दोनों नेताओं के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं, संगोष्ठी में सर्व प्रथम उपरोक्त नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये.
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य नवाब मुजाहिद हसन खान पूर्व पार्षद महेश पंडित ,मुकेश वाल्मीकि , शकील अहमद पप्पू ,बिलाल कुरेशी ,उमेश आर्य, सोनू बख्शी ,रईस मियां, मित्र प्रकाश सिंह,एडवोकेट परवेज अल्वी हाजी सुल्तान खान वसीम खान इरशाद अंसारी मेहंदी हसन अंसारी आसिफ सिद्दीकी मोहम्मद सोहि आदि लोग उपस्थित रहे