![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13-29-24-IMG-20221004-WA0115.jpg)
RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा
बरेली। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह जिला अस्पताल के ओपीड़ी में पहुचकर उन्होंने लाइन में लगे मरीजों से जानकारी की अस्पताल में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं इस दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया।उसके बाद वह जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में गईं।वहां पर जाकर उन्होंने स्टाफ से जानकारी ली किस-किस प्रकार की जांचों को किया जा रहा है।जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भी मरीजों से इलाज के बारे में पूछा।फिर वह महिला वार्ड में पहुचीं। सीएमएस अलका शर्मा से जानकारी ली। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने बताया जिला अस्पताल में सीवर लाइन की समस्या है उसका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।साथ ही वह जिला अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।और डॉक्टर की कमी को पूरा किया जाएगा।कोविड अस्पताल को लेकर भी चर्चा की गई।कोविड अस्पताल में ओपीड़ी शुरू हो गई उसके स्टाफ को जल्द ही पूरा करने को लेकर जल्द ही कदम उठाया जाएगा।