![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221005-WA0093.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
श्री रामलीला सर्व जाति समिति, कटरा चांद खां ,मौर्य मंदिर, बरेली ने दशहरा मनाया l श्री रामलीला सर्व जाति समति ने मनाया दशहरा त्योहार
बरेली, :- श्री रामलीला सर्व जाति समिति, कटरा चांद खां, मौर्य मंदिर बरेली के तत्वावधान में आज दशहरा मनाया और दशानन रावण का पुतला फूंका गया और रामलीला का मंचन किया गया अवसर पर तमाम मोहल्ले के बच्चों ने राम ,लक्ष्मण सीता, रावण, हनुमान और अन्य कलाकारों का किरदार निभाया और रामलीला का मंचन किया गया I जिसमें राम और लक्ष्मण का भीषण संग्राम मेघनाथ व रावण मध्य हुआ और दोनों मारे गए l
समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मौर्या ने इस अवसर पर सभी को बधाइयां देते हुए कहा कि अगले वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा l
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री सुरेश राठौर जी ने कहा के यह सर्व जातीय समिति का आयोजन है और इसे पूरी भव्यता के साथ हमेशा किया जाएगा l लेकिन इस कारण इस वर्ष किसी कारण से पूरी रामलीला का आयोजन नहीं हो सका उसके उसका हमें खेद हैl
कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद करते हुए वीरेंद्र गुप्त उर्फ पप्पू ने कहा कहा के अगले वर्ष भव्य से रामलीला का आयोजन किया जाएगा l
कार्यक्रम का विधिवत संचालन समिति के महामंत्री दिनेश दददा एडवोकेट ने किया l
इस अवसर पर सर्वश्री आकाश मोरिया, प्रदीप मौर्या दिनेश गुप्ता, अच्छन अंसारी, रेनू गंगवार, हुलासी राम मोरिया, गौरव गुप्ता और भुवनेश्वर कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया l