![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जा रहे दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब रोहित शर्मा क्रिस गेल से आगे निकल कर नए ‘सिक्सर किंग’ बन गए हैं। इस मैच में रोहित ने 2 छक्कों के साथ 52 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक उन्होंने 89 छक्के लगाए हैं और किसी भी टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
किसी एक टीम के खिलाफ रोहित ने 89 छक्के लगाकर गेल का 88 छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गेल ने 88 इंटरनेशनल छक्के इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने 4000 रन पूरे कर लिए हैं। यह चौथी ओपनिंग जोड़ी है, जिन्होंने 90 पारियों में 45 की औसत से ये रन पूरे किए हैं। धवन और रोहित की जोड़ी दूसरी भारतीय और दुनिया में चौथी ऐसी जोड़ी बन गई है, जिसने भागीदारी में 4000 रन बनाए हैं।