

RGAन्यूज़ जोधपुर
जोधपुर में एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को जहर देकर मार डाला और खुद भी आत्महत्या कर ली।
जोधपुर, 1 अक्टूबर। जोधपुर शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सर्किट हाउस रोड पर एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। यहां रहने वाले कपड़ा व्यवसायी दीनदयाल अरोड़ा ( 45 ) , उसकी पत्नी 42 साल की सरोज , 13 साल की बड़ी बेटी हिरल और 7 साल की छोटी बेटी तनवी अपने फ्लैट में मृत मिले। अभी इस हत्या और आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है । प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पत्नी व बेटियों की हत्या करने के बाद कारोबारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।