RGA news
Rain In UP उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से फसलें खराब हो जाने से जहां किसान परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ आकाशीय बिजली और दीवार गिरने की घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है।
UP News: लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तीन-चार दिनों से हो रही बेमौसम बारिश आफत बन गई। कहीं जलभराव से लोगों को निकलना दूभर हो गया है तो वहीं आकाशीय बिजली और दीवार गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई। खेतों में पानी भरने से तिली, बाजरा सहित अन्य फसलें गिर गईं, जबकि सरसों व मक्के की कटी फसल को भी नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही वर्षा के चलते कई जिलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर का अवकाश घोषित कर दिया है।