पाकिस्तान में बढ़ती जनसंख्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, इस समस्या के निपटने के दिए आदेश​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News (एजेंसी) इस्लामाबाद

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने देश की बढ़ती जनसंख्या से जुड़े एक मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार, सामाजिक संगठनों और धार्मिक नेताओं को इस समस्या से निपटने के आदेश दिए हैं। 

मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाया। तीन सदस्यीय पीठ में न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल और न्यायमूर्ति इजाजुल अहसान भी शामिल हैं। पाकिस्तान के शीर्ष कोर्ट ने तेजी से बढ़ती जनसंख्या को लेकर गत वर्ष जुलाई में भी इससे जुड़े एक मामले का स्वत: संज्ञान लिया था। 

प्राकृतिक संसाधनों पर भारी दबाव बताया
सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ती जनसंख्या को देश के प्राकृतिक संसाधनों पर भारी दबाव बताते हुए कहा कि जनसंख्या विस्फोट के मुद्दे से निपटने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की जरुरत है। सुप्रीम कोर्ट ने जनसंख्या विस्फोट  को आने वाली पीढ़ियों के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण  के लिए देश को एकजुट होकर काम करना चाहिए। 

20.77 करोड़ आबादी
वर्ष 2017 की  जनगणना के अनुसार पाकिस्तान की आबादी 20 करोड़ 77 लाख से अधिक है। चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद पाकिस्तान दुनिया का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है।    

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.