RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शेरगढ़ _ थाना शेरगढ़ क्षेत्र के कुडका गांव में नल में करंट उतरने से ग्रामीण की हुई मौत, बेटा बहू भी झुलसे, जानकारी के अनुसार कुडका गांव में नल पर हाथ पैर धो रहे ग्रामीण बबलू शर्मा की नल में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, बबलू शर्मा को बचाने के प्रयास में बेटा और बहू भी झुलस गए,
कुडका गांव के निवासी बबलू शर्मा (उम्र 40 वर्ष) शाम नल पर हाथ पैर धो रहे थे, मोटर का स्विच ऑफ होने के बाद भी नल में करंट दौड़ने लगा, करंट की चपेट में आए (ग्रामीण) बबलू शर्मा को बचाने के लिए बेटा शिवम व उसकी पत्नी शिवानी (पुत्र वधू ) दौड़े, उन्हें भी जोरदार करंट का झटका लगा, इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने बोर्ड से मोटर का प्लग निकालकर करंट की सप्लाई बंद की, इसके बाद परिजन आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे बबलू शर्मा को उपचार के लिए बरेली ले जाने लगे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई, ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट