त्याेहाराें के बीच रहें सावधान, लुभावने ऑफर के जाल में फंसकर न हो जाए कहीं खाता खाली

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Cyber Crime दीपावली पर आनलाइन शापिंग करते समय बरतें सावधानी। नामचीन आनलाइन शापिंग साइट्स के बीच फर्जी वेबसाइट्स भी सक्रिय। सोशल मीडिया पर आकर्षक और सस्ते ऑफर देकर करते हैं ठगी। साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी जागरूक भी कर रहे।

आगरा, दीपावली पर शापिंग का दौर चल रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग आनलाइन शापिंग भी कर रहे हैं। दीपावली पर कंपनियां आफर की बौछार कर रही हैं तो इसी बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं।नकली साइट या ई मेल के जरिये ये आपसे बैंक खाते संबंधी जानकारी मांग सकते हैं।एक क्लिक पर लाखों की चपत लग सकती है।सावधानी बरतकर ही इनसे बचा जा सकता है।एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने त्योहारी सीजन में लाेगों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

फेक वेब साइट से बन सकते हैं शिकार

साइबर अपराधी बैंक या कंपनी की फेक वेब साइट बना लेते हैं। इसका लिंक बनाकर लिंक भेजा जाता है। क्लिक करने पर एंट्री फार्म खुलता है। इसमें नाम, पता, ई मेल आइडी अंकित करने के बाद यूजर पेमेंट आप्शन पर पहुंच जाता है। यहां कार्ड संख्या, धारक का नाम, सीवीबी नंबर और पिन कार्ड की एंट्री की करनी होती है। इसके बाद खाते से रकम निकल जाती है

व्यावसायिक वेबसाइट से पर भी सावधानी जरूरी

पुराने सामान को घर बैठे बेचने और खरीदने का आसान तरीका व्यावसायिक वेब साइट हैं। साइबर अपराधी इन पर भी अपना जाल फैलाकर रखते हैं। साइबर अपराधी ऐसी साइट पर अपनी आइडी बनाकर नए सामान को कम दाम में बेचने का विज्ञापन डाल देते हैं। मोबाइल पर संपर्क करने के दौरान एडवांस में धनराशि की मांग की जाती है। खाते में धनराशि प्राप्त हो जाने पर वह आइडी बंद करके नई आइडी बना दी जाती है। कुछ क्रेता वान चैक करने के नाम पर उसे लेकर भाग जाते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

- सर्च इंजन पर किसी भी कंपनी का नंबर सर्च न करने से बचें।सीधे कंपनी की ओरिजिनल वेब साइट से नंबर लेकर ही संपर्क करें।

- किसी अंजान लिंक और एसएमएस पर क्लिक न करें।

- अपना ओटीपी किसी के साथ कभी भी शेयर न करें ।

- आफर के झांसे में न आएं। पहले उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें।

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.