RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली सीबीगंज _ सुपीरियर इंडस्ट्री के बाॅयरल की कन्वेयर बेल्ट में फंसकर ताराचंद उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई, मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री में काटा हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस, इंडस्ट्रीज प्रबंधक ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया,
जानकारी के अनुसार रामपुर बरेली रोड थाना सीबीगंज क्षेत्र में लगी सुपीरियर इंडस्ट्रीज ( फैक्ट्री ) में कर्मचारी की हुई मौत की घटना गुरुवार सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है, वहां फैक्ट्री में मीरगंज के गांव मनकरा निवासी ताराचंद नौकरी करते थे, ताराचंद नौकरी के सिलसिले में उन्होंने सीबीगंज के पस्तौर गांव में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते थे, परिवार वालों ने बताया कि बुधवार को ताराचंद की नाइट शिफ्ट की ड्यूटी थी, किसी तरह से ताराचंद बाॅयरल की कन्वेयर बेल्ट में फंस गए, उनकी मौत हो गई, कर्मचारियों ने जब देखा तो प्लांट को बंद करके शव को निकाला गया, सूचना पर सीबीगंज इंस्पेक्टर ओपी गौतम फैक्टरी पहुंचे, फैक्ट्री का गेट बंद करके 2 घंटे तक पूछताछ की गई, सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे, घटना की पूरी जानकारी ली, आरोप है कि मृतक के परिजनों को काफी देर में सूचना दी गई, जब परिवार के लोग फैक्ट्री के अंदर जाने लगे तो पुलिस ने सभी को फैक्ट्री गेट से निकाल दिया, इस बात से नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, मृतक के परिजनों ने सीओ से नाराजगी जताई तो परिजनों को अंदर जाने दिया गया, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, इंस्पेक्टर ओपी गौतम का कहना है कि तहरीर मिलती है तो आगे कार्रवाई होगी,
सुपीरियर इंडस्ट्रीज (फैक्ट्री) के एचआर मैनेजर दिनेश मिश्रा का कहना है कि ताराचंद काम करते समय बाॅयरल की कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई, ताराचंद ठेकेदार के नेतृत्व में काम करता था, उसका ईएसआई में पंजीकरण है, पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग इंडस्ट्रीज के माध्यम से दिलाया जाएगा,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट