गुलाब बाड़ी शशान भूमि  की तृवार्षिक चुनाव से पूर्व जोरदार बैठक

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ अवधेश शर्मा बरेली

गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति बरेली की कार्यकारिणी की त्रिवषीय चुनाव के संबंध में एक बैठक समिति के अध्यक्ष श्री छंगामल मौर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन महामंत्री दिनेश दद्दा एडवोकेट ने किया ।
        
बैठक में उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता ने कहा के गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति के त्रिवार्षिक चुनाव होने हैं और इसके लिए हम सबको पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत होना है और हो सके तो एक आम राय बना कर अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद का चुनाव किया जाए तो बेहतर रहेगा। 

बैठक में समिति के मंत्री प्रथमेश गुप्ता ने चुनाव पर चर्चा की और बताया कि समिति के चुनाव प्रत्येक 3 वर्ष में होते रहे हैं और उसी प्रक्रिया के तहत आगामी कोई डेट निश्चित करके हम श्मशान भूमि समिति के मेन 3 पदों के चुनाव कराएंगे बाकी पदों को चुने गए अध्यक्ष और महामंत्री अपने विवेक से मनोनीत करेंगे ।
बैठक में आय व्यय निरीक्षक दयाशंकर वर्मा जी ने कहा की चुनाव के बाद हमें श्मशान भूमि के विकास कार्यों में  बढ़-चढ़कर ध्यान देना है बैठक  में कोषाध्यक्ष  कहा शमशान के कार्यों के प्रति जो गंभीर हो उसे ही शमशान का पदाधिकारी बनाया जाए,यह नहीं कि किसी अपने खास को पदाधिकारी बना दिया जाए, इससे माहौल थोड़ा तल्ख हो गया ।
अंत में समिति के अध्यक्ष छंगामल मौर्य  ने सभी कार्यकारिणी के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि आपसी सौहार्द्र  के माहौल में आप सभी की राय से अगले चुनाव 29 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे श्मशान भूमि ट्रस्ट कार्यालय पर संपन्न होंगे और उन्होंने शक्ति से कहा कि जिन सदस्यों ने अभी तक सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया है बे तुरंत जमा कर दें, अन्यथा बे वोट नहीं डाल सकेंगे ।

बाद में सर्वसम्मति से संरक्षक प्रोफेसर आर के वैश्य के नेतृत्व में उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता व दिनेश कुमार गुप्ता,  मंत्री अनिल कुमार सक्सेना, कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र सिंहा, आय व्यय निरीक्षक दयाशंकर वर्मा एवं प्रचार मंत्री योगेंद्र सिंह कनौजिया को शामिल कर एक चुनाव समिति बनाई गई जो चुनाव की समस्त गतिविधियों को संपादित करेगी ।

बैठक में सर्वश्री हरिओम कश्यप पार्षद, डॉ नवल सागर पार्षद, रामेंद्र प्रसाद गुप्ता संरक्षक, दिनेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष , मंत्रीगण राज बहादुर सक्सेना, राममूर्ति मौर्य, अनिल सक्सेना, प्रचार मंत्री योगेन्द्र सिंह कन्नौजिया, एवं संगठन मंत्री चरणदास  अधलक्खा, आदि ने  विचार व्यक्त किए ।

                      ....  दिनेश दद्दा   एड. 
                                   महासचिव 
गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति बरेली

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.