![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221015-WA0068.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता फतेहगंज मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा अपराधियों व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया, उनके पास से 1 किलो अफीम बरामद की गई,जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 95 लाख रुपये बताई जाती है,
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को सुरेश शर्मा नगर चौराहे के पास पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया, उनके पास से 1 किलो अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 95 लाख रुपए बताई जाती है, पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम उमेश पुत्र जगदीश निवासी मोहनपुर थाना कैंट बरेली, और दूसरा अभियुक्त धर्मवीर पुत्र रामसेवक निवासी मामपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली बताया, पुलिस पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पहले भी कई बार अफीम लेकर सुरेश शर्मा नगर चौराहे व सेटेलाइट से बस में बैठकर उत्तराखंड गये थे,
यह माल हम मोमनपुर के जंगल से बताए हुए स्थान से लेकर आते थे, और माल बेचकर पैसे भी उनके बताए हुए स्थान पर रख देते थे, आज भी हम लोग मोमनपुर के जंगल में ईख के खेत से माल लेकर आए थे, हम इसको बेचने जा रहे थे तभी आप लोगों ने हमें पकड़ लिया, पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया,
अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी सुशील कुमार एवं सुधीर कुमार, परमानंद, धीरेंद्र दांगी, शिवकुमार आदि रहे,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट