
RGA न्यूज उत्तराखंड
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे किनारे अतिक्रमण कर अवैध निर्माण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। टीम ने खैरना बाजार क्षेत्र में जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण गिराने शुरू कर दिए हैं।...
RGA न्यूज: कोसीघाटी में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे किनारे अतिक्रमण कर अवैध निर्माण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। टीम ने खैरना बाजार क्षेत्र में जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण गिराने शुरू कर दिए हैं
अंतरजनपदीय सीमा स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान खैरना चौराहे के समीप तथा हाईवे पर अवैध निर्माण जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। अचानक चले अभियान से बाजार में हड़कंप रहा। इस दौरान तहसीलदार नवाजिश खलिक, चौकी प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट, राजस्व उपनिरीक्षक पवन ध्यानी आदि मौजूद रहे।
जिला विकास प्राधिकरण के अस्तित्व में आने के बावजूद खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
नियमों को ताक पर रख बाजार क्षेत्र में बहुमंजिला इमारतें खड़ी की जा रही है। हांलाकि डीडीए ने बाजार क्षेत्र में कुछ लोगों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं।बावजूद निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। कोसी घाटी में नियम पूरी तरह ताक पर है। सरकार की ओर से वर्षो पूर्व कुछ लोगों को आवासीय पट्टे दिए गए थे। अब उन आवासीय पट्टों पर व्यसायिक गतिविधियां शुरु कर दुकानें खोल दी गई हैं जो नियमों के खिलाफ है।