RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा
क्योलड़िया, बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र भदपूरा में चार दिवसीय निपुण भारत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ |इस अवसर पर सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री योगेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया और प्रशिक्षण का मूल्यांकन लिया गया और प्रशिक्षण की व्यव्स्थाओ की प्रशंसा की गई उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण दक्षता में संवर्धन करता है शिक्षा सभी के लिए समान होनी चाहिए |साथ ही उन्होंने अर्थव्यव्स्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि अर्थव्यवस्था का शिक्षा में समावेश बहुत ही उपयोगी है |खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ ने शिक्षकों से प्रशिक्षण का फीडबैक लेते हुए योजना के अनुसार कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया | ए आर पी धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने गणित की दक्षताओ ,ऐ आर पी नरेंद्र प्रताप गंगवार ने भाषा के निपुण लक्ष्यों पर,ऐ आर पी अरशद फारूक ने बालवाटिका और ए आर पी विपिन कुमार द्वारा नई शिक्षा नीति के बारे मे बताया गया | प्रशिक्षण मे श्वेता उपाध्याय,मालती राठौर,विवेक सक्सेना,अल्पना गुप्ता इंद्र पाल,संतोष कुमार,शीनू रानी द्वारा प्रशिक्षण का फीडबैक दिया गया |कार्यक्रम में वितन्द्रा दिनकर ,सुजाता भास्कर,दिलप्रीत कौर ने सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत किया | प्रशिक्षण की व्यव्स्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शशांक गंगवार,अभिषेक गंगवार,अवधेश,सुधांशु गंगवार,नरेंद्र इत्यादि के सराहनीय प्रयासों को धन्यवाद दिया गया।इस मौके पर सर्वेश कुमार,ठाकुर दास,राजवीर सिंह,मुकेश गंगवार,अरुण कुमार,अनिल कुमार,प्रिया मधुकर,इत्यादि उपस्थित रहे ,सभी ने विकास खंड को शीघ्र अतिशीघ्र निपुण ब्लाक बनाने का संकल्प किया |कार्यक्रम का संचालन ए आर पी संजीव सिंह द्वारा किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय का माल्यार्पण किया गया और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक शाल भेट की गई |अंत में सभी की ग्रुप फोटो भी ली गई |