विधायक के गांव आधा घंटा पहले पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, हड़बड़ाए अधिकारी और जन प्रतिनिधि

Praveen Upadhayay's picture

 

Deputy CM Keshav Prasad in Badaun बदायूं में विधायक के गांव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समय से आधा घंटे पहले ही पहुंंच गए। यह देख अधिकारी और जन प्रतिनिधि हड़बड़ा गए। वह बिल्सी विधायक के गांव आए हैं।

RGAन्यूज़ संवाददाता हिरदेश पटेल बदायूं

बदायूं, संवाददाता:- Deputy CM Keshav Prasad in Badaun : बदायूं में विधायक के गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य निर्धारित समय से आधा घंटे पहले ही पहुंंच गए। यह देख अधिकारी और जन प्रतिनिधि हड़बड़ा गए। बिल्सी विधायक के दसवें में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने श्रृद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के पिता के दसवां संस्कार में शामिल होने के लिए निर्धारित कार्यक्रम से आधा घंटा पहले ही अचानक पहुंच गए।विधायक के गांव कादराबाद उप मुख्यमंत्री के दोपहर 12 बजे पहुंचने का कार्यक्रम जारी हुआ था।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी अभी पहुंच ही रहे थे कि अचानक डिप्टी सीएम का हेलीकाप्टर पहुंच गया। इस समय वह विधायक के आवास पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पार्टी विधायक के साथ है। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह समेत जिले के कई पदाधिकारी मौजूद हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.