Jan
16
2019
By Praveen Upadhayay

RGA News संवाददाता अमरजीत सिंह
बरेली:- बरेली जिले के अंदर कम उम्र मे राजनीतिक एवं सामाज सेवा के रूप से लोगो की सेवा करके पहचान बनाने मे आज युवा संवाद कार्यक्रम मे आपके राजा सेठ ने सम्मान प्राप्त किया । यह सम्मान मेरे वीर शक्ति युवा सेवा समिति के हर कार्यकर्ता एवं गरीब , किसान , मजदूर व वरिष्ठ जनो का आशीर्वाद है यह सम्मान उन सभी को समर्पित । कार्यक्रम मे हरीश जी , शैलेश , रोहिलखंड विश्विद्यालय के कुलपति, आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह , डॉ प्रमेंद्र महेश्वरी , डॉ.हिमांशु अग्रवाल आदि वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे ।
News Category:
Place: