

RGAन्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
सात जन्म निभाएंगे साथ, आगरा के पालेंद्र पर आया इंग्लैंड की हेना का दिल, रोचक है इनकी लव स्टोरी
Love Story इंग्लैंड की हेना हाबिट व पालेंद्र सिंह इंटरनेट मीडिया से आए थे संपर्क में। आगरा में बमरौली कटारा के गाड़े का नगला स्थित शक्ति मंदिर में हुई शादी। कोरोना वायरस की पहली लहर में दोनों की इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती हुई थी। इंग्लैंड की हेना हाबिट (26) और गाड़े का नगला के पालेंद्र सिंह (28) इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। तीन वर्ष तक मोहब्बत के बाद उन्होंने बमरौली कटारा के गाड़े का नगला स्थित शक्ति मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से एक-दूसरे का हाथ थाम लिया।
काेविड की पहली लहर में आए थे संपर्क में
पालेंद्र सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की पहली लहर में वह इंटरनेट मीडिया में पोडकास्ट शेयर किया करते थे। इसी दौरान वह मैनचेस्टर की नर्स हेना के संपर्क में आए। एक-दूसरे के धर्म से जुड़े विचारों को शेयर करने के बाद इंस्टाग्राम व टेलीग्राम की आइडी शेयर कीं और बात बढ़ती चली गई। करीब तीन वर्ष के अफेयर के बाद दोनों परिवारों की सहमति से शनिवार रात दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
लाल जोड़े में सजी विदेशी दुल्हन हर रीति-रिवाज की बारीकियों को समझने की कोशिश करती रहीं। पं. विपिन शर्मा ने पालेंद्र के माध्यम से शादी के सात वचनों को उन्हें अंग्रेजी में समझाया। अब दोनों अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराएंगे। पालेंद्र के पिता किसान और मां गृहिणी हैं। बड़ा भाई पोलैंड में नौकरी करता है और छोटी बहन अभी पढ़ रही है।
इंग्लैंड की हेना बोलीं-पति का दूंगी हर पल साथ
हेना ने कहा कि वह प्रतिज्ञा लेती हैं कि अपने पति का हर पल साथ देंगी। भारतीय रीति-रिवाज उन्हें अच्छे लगते हैं और उनसे वह प्रभावित हैं। इंग्लैंड और गांव के माहौल में बहुत अंतर है। अब वह हिंदी सीखने का प्रयास करेंगी और भारतीय परिवेश में ढलने का प्रयास करेंगी। उन्हें नई चीजें सीखना अच्छा लगता है और वह हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर वह गाय का दूध भी दूहेंगी।