

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार की भोर में रामगंगा तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हजारों लोगों ने भक्ति भाव से राम गंगा में डुबकी लगाई और तट पर पूजा अर्चना की इस दौरान घाट पर पुलिस के साथ गोताखोर की टीम तैनात रही, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की रात से ही लोगों का राम गंगा तट पर पहुंचना शुरू हो गया, प्रशासन की तरफ से लोगों के स्नान के लिए दो घाट बनाए गये, भोर में शुभ मुहूर्त में स्नान शुरू हुआ लोगों ने रामगंगा में श्रद्धा पूर्वक स्नान किया और तट पूजा अर्चना की, हालांकि लोगों को प्रशासन के इंतजाम से काफी शिकायत रही उनका कहना था कि मेले से रामगंगा घाट तक जाने के रास्ते में कई जगह अंधेरा रहा जिससे भोर में काफी दिक्कत हुई, सूर्य निकलने से पहले ही स्नान आदि कार्यक्रम शुरू हुआ, सूर्य उदय होने पर गंगाजल, पुष्प और चावल लेकर (भास्कर देव) सूर्य देव को जल अर्पित किया, राम गंगा में स्नान करके श्रद्धालुओं ने मनोकामना मांगी,
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर फतेहगंज पश्चिमी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष, कस्बे के प्रमुख समाज सेवी अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला, एवं कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी राहुल गुप्ता ने हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम से कस्बे की मेन बाजार जामा मस्जिद सीखों वाली गली के सामने आज बहुत बड़ा खिचड़ी भोज भंडारे का आयोजन किया गया, खिचड़ी भोज कार्यक्रम में मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, सत्य प्रकाश अग्रवाल, महिपाल सिंह, सीपू गुप्ता, अमित सिंह, आदि कस्बे के प्रमुख समाज सेवी, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों ने खिचड़ी का आनंद लिया, खिचड़ी भोज कार्यक्रम में जतिन गुप्ता उर्फ राहुल लाला, तुषार, रिशिश, सर्वेश अग्रवाल, विशेष सिंह, सुबोध पोरवाल, यश अग्रवाल, प्रशांत मराठा, प्रशांत सिंह, अरुण मौर्य, राजीव रस्तोगी, सरजू यादव, संतोष, जीतू गुप्ता, सुरेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, चमन गुप्ता, सुरेश रस्तोगी, मोनू गुप्ता, राजकुमार कश्यप, डॉ मुदित सिंह, रोहित कोरी, रिशभ सिंह, मीहुल ठाकुर, तुषार रस्तोगी, गौरव गुप्ता एवं कस्बे एवं दूर-दराज से आए राहगीरों ने खिचड़ी का आनंद लिया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की