एमवी इंटर कॉलेज में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली /नगर के एमबी इंटर कॉलेज में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का  समापन हुआ भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद, पंडित  महाराज के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। 
विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। पंडित जी ने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने कहा जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। भक्तों ने हर दिन इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आस-पास मोहल्लों के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। प्रवचन के बाद कमेटी के द्वारा उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
समापन के पश्चात भागवत में पधारे विभिन्न प्रांतों से आए संतों का सम्मान  एवं उनका आभार व्यक्त किया गया..
सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया की विश्व जनकल्याण की भावना एवं सनातन प्रचार प्रसार हेतु सनातन आयोग का भारत सरकार गठन करें ,जिसके लिए शीघ्र ही एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया  जाएगा और केंद्र सरकार से सनातन संस्कृति आयोग बनाने की मांग की जाएगी.
संतों का सम्मान  एवं आभार  करने वालों में पूर्व पार्षद महेश पंडित ,समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी , डॉ विनोद पागरानी, पत्रकार मिलन शर्मा, योगेश जोहरी ,महेंद्र पाल, पंडित अवधेश शर्मा, पंडित कपिल बिहारीलाल महाराज ,ममता पंडित, विशालता भारद्वाज ,दिव्या भारद्वाज ,रुचि पंडित, श्रेयांश पंडित ,आदि शामिल रहे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.