नगर निकाय चुनाव एवं संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा को लेकर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता

Praveen Upadhayay's picture

‌‌ RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज नगरीय निकाय चुनाव एवं संगठनात्मक  गतिविधियों की समीक्षा को लेकर दौरे पर निकले नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने आज शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक ली ।

बैठक सुबह 11 शुरू हुई और दोपहर 2 बजे समाप्त हुई बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की संचालन जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया ।

उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार से उत्तर प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है उसने जो वादे किए थे वह सब आज हवा हवाई साबित हो रहे हैं लगातार बढ़ रही महंगाई ,बढ़ रहे अपराधों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से उत्तर प्रदेश में दहशत का माहौल है आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है आज जो माहौल बन रहा है वह कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से जनसमूह जुड रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी के अंदर घबराहट है । उन्होंने कहा वह कार्यकर्ताओं से पार्टी की गतिविधियों और सुझाव लेने आये  हैं ताकि उसका फायदा आगामी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को मिले 

उन्होंने कहा पार्टी का संगठन बहुत मजबूती के साथ कार्य कर रहा है उत्तर प्रदेश बड़ा प्रदेश है इसलिए कांग्रेस पार्टी ने एक व्यवस्था बनाई और प्रांतिय अध्यक्षो का गठन किया ताकि व्यवस्था सुचारु रुप से आगे बढ़े  कार्यकर्ताओं की शिकायत रहती थी कि राष्ट्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से ठीक से मिल नहीं पाते हैं उनकी बातों को सुन नहीं पाते हैं अब प्रदेश नेतृत्व की तरफ से कई जिलों को मिलाकर जोन बनाये गये है उस एक एक प्रांतीय अध्यक्ष बनाये गए हैं ताकि कार्यकर्ताओं से उनके सुझाव मिल सके और कार्यकर्ताओं का भी हौसला बना रहे ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा पूरे जिले से बडी संख्या में आवेदन आ रहे हैं आज जनता में कांग्रेस पार्टी को लेकर बहुत ही उत्साह है और लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं।

महानगर कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा  माननीय राहुल गांधी जी के कुशल नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से विपक्षी दलों खास तौर से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नींद उड़ी हुई है नगरीय निकाय चुनावों में जिले में और महानगर में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरशद अली गुड्डू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप, प्रदेश सचिव अजय सारस्वत सोनी, प्रदेश सचिव असलम चौधरी, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिया उर रहमान, ईलयास अंसारी, कृष्णकांत शर्मा,  दिनेश दद्दा, स्वपलिन शर्मा, सुरेश बाल्मीकि, प्रोफेसर यशपाल सिंह, कासिम कश्मीरी, मास्टर छोटेलाल गंगवार , राजन उपाध्याय, डा खालिद, गुलफाम मियां, सरदार खा, कमरुद्दीन सैफी, पाकीजा खान , रियाजुल परधान, सूर्य गांधी, साहिब सिंह, चन्द्र पाल कश्यप, दिलीप गंगवार, सुखविंदर सिंह, अयाज़ खान, अमजद खान,  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.