बदायूं : गंगा स्नान करते दो युवक डूबे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश

Praveen Upadhayay's picture

 RGAन्यूज़ संवाददाता बदायूं

Youth Drowned on Ganga Bath कार्तिक पूर्णिमा पर बदायूं के कछला में गंगा स्नान करते समय दो युवक डूब गए। एक युवक को तो बचा लिया गया लेकिन दूसरे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों को लगाकर उसकी तलाश कराई जा रही है।

 

बदायूं। Youth Drowned on Ganga Bath : कार्तिक पूर्णिमा पर बदायूं के कछला में गंगा स्नान करते समय दो युवक डूब गए। एक युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों को लगाकर उसकी तलाश कराई जा रही है।

सुबह चार बजे से शुरू हो गया था गंगा स्नान

कछला गंगा घाट पर मंगलवार को सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए गंगा स्नान शुरू कर दिया था। सहसवान क्षेत्र के गांव सुकुरुल्लापुर निवासी यशवीर के पुत्र संतोष सागर और नेत्रपाल के पुत्र सीकेश भी बाइक से स्नान करने पहुंचे थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.