

RGAन्यूज़ धर्म-कर्म
महापुरुष योग आपकी राशि के नवम भाव में बनेगा। आपको करियर में तरक्की मिलेगी। व्यापार में लाभ होगा। आपका हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। आइये जानते हैं इन तीन राशियों के जातकों को शनि देव के गोचर से क्या मिलेगा।
ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे है। शनि देव 17 जनवरी को अपनी मूल त्रिकोण कुंभ में गोचर करेंगे। शनि के गोचर से महापुरुष राजयोग बन रहा है। इसके साथ ही तीन राशियों के जातकों को धनलाभ और सफलता मिलेगी। आइये जानते हैं इन तीन राशियों के जातकों को शनि देव के गोचर से क्या मिलेगा।
मकर राशि
आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में महापुरुष राजयोग बन रहा है। आपको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है। कहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। व्यापार में तरक्की होगी। नौकरी में ऊंचा पद मिलने की संभावना है। जमीन से जुड़े मामले सुलझ जाएंगे। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। नीली स्टोन धारण करना लाभकारी होगा।
मिथुन राशि
महापुरुष योग आपकी राशि के नवम भाव में बनेगा। आपको करियर में तरक्की मिलेगी। व्यापार में लाभ होगा। आपका हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार के सिलसिले से आप यात्रा कर सकते हैं। करियर के नजरिए से मिथुन राशि के लोग लकी साबित होंगे। वैवाहिक जीवन में अच्छा रहेगा। आर्थिक मामलों में लाभ होने की संभावना बन रही है।
राशि
आपकी कुंडली के 10वें भाव में महापुरुष योग बन रहा है। आपको नई नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं। अपना नया व्यापार शुरु कर सकते हैं। कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिल सकता है। विदेश यात्रा की संभावना बन रही है। बिजनेस में अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आपके लिए ये गोचर लाभकारी साबित होगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।