
RGA News संवाद,सैदनगर रामपुर
उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित सैदनगर में युवक ने दूसरी महिला से निकाह करके पहली बीवी को तीन तलाक दे दिया। इसका विरोध करने पर शौहर ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश भी की और फिर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के ढक्का हाजीनगर निवासी नसीम जहां का निकाह चार साल पहले कैसरपुर निवासी जाकिर के साथ हुआ था। कुछ महीनों बाद ही जाकिर बीवी से ऊब गया और अक्सर उससे मारपीट करने लगा। करीब 15 दिन पहले भी झगड़े के बाद नसीम मायके चली गई। सोमवार को वह मायके से लौटी तो घर में पहले से सौतन देखकर उसके होश उड़ गए। जाकिर ने उसे बताया कि उसने दूसरा निकाह कर लिया है। आरोप है कि विरोध करने तीन तलाक देकर उसे मार पीटकर घर से निकाल दिया गया। उसकी जान लेने की भी कोशिश की गई।
आखिरकार नसीम फिर मायके पहुंची और अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी दी। बुधवार को वह भाई के साथ अजीमनगर थाने पहुंची और शौहर के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।