शादी में झगड़े का बीच बचाव कर रहे जेई पर सरिया-ईंट से हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता हरिद्वार

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी संजय एक विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात है। वह छुट़्टी में गांव आए हैं। रात को गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था। जिसमें शामिल हुए कुछ युवक संजय के घर के बाहर झगड़ा कर रहे थे।

रुड़की : एक शादी समारोह में हुए झगड़े का बीच बचाव करा रहे जेई पर ही सरिया और ईंटों से हमला हो गया। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी संजय एक विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात है। वह छुट़्टी में गांव आए हैं। बुधवार की रात को गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था। जिसमें शामिल हुए कुछ युवक संजय के घर के बाहर झगड़ा कर रहे थे।

स्वजन घर से बाहर आए तो आरोपित हुए फरार

घर के बाहर शोर-शराबा होते देख संजय बाहर आए और बीच बचाव करने का प्रयास किया। इसी बीच एक पक्ष ने सरिया से उन पर हमला कर दिया। एकाएक हुई घटना से वह हतप्रभ रह गए। इसी बीच एक आरोपित से उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके स्वजन घर से बाहर आए तो आरोपित वहां से फरार हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे स्‍वजन

रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। स्वजन ने घायल संजय को उपचार दिलाया। गुरुवार की सुबह घायल संजय को लेकर स्वजन सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हमलावरों की तलाश में पुलिस की दबिश

रुड़की: कान्हापुर गांव में भूमि जोतने को लेकर हुए विवाद में हमला करने वाले आरोपितों की तलाश में पुलिस ने कई जगह पर दबिश दी, लेकिन आरोपित हमलावर अभी हाथ नहीं आए। पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी यासीन और उसका बेटा परवेज बुधवार सुबह खेत पर गए थे। इसी दौरान उनके खेत की भूमि जोत रहे आजम और विसारत का उन्होंने विरोध किया था। हमलावरों ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया था। इसी दौरान आरोपितों पर तमंचे और पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप था।

तमंचे लहराने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित

पिस्टल और तमंचे लहराने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस मामले में परवेज की तहरीर पर पुलिस ने विसारत और आजम समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अब हमलावरों की तलाश कर रही है। साथ ही आरोपितों के पिस्टल के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी पुलिस ने शुरू की है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तारी करेगी। साथ ही उनके पिस्टल के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई करने की तैयारी भी शुरू की गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.