RGA न्यूज बरेली
*विश्व विख्यात सुदर्शन क्रिया से होंगे लाभान्वित*
*स्वच्छ्ता के लिए होंगे कोर्स करने वाले एक जुट*
*श्री श्री दे गए थे बरेली को स्वच्छता भी का संदेश।....*
*मानसिक व शारीरिक स्वस्था का सबसे अच्छा माध्य्म है सुदर्शन क्रिया...*
*अब तक ले चुके हैं शहर भर के लोग फायदा..*
बीते दिनों विश्व आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के बरेली में आगमन को लेकर बरेली में नाथ उत्सव का भव्य आयोजन किया गया था उसी आयोजन के चलते यह पहला मौका है अब आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस नाथ उत्सव कराने जा रहा है जिसमें अब तक शहर भर से काफी लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसको लेकर लोगो मे भी खासा उत्साह है हैप्पीनेस नाथ उत्सव के संदर्भ में आर्ट ऑफ लिविंग के एवीसी मेंबर विशेष कुमार ने बताया हैप्पीनेस नाथ उत्सव के माध्यम से लोगों को विश्व विख्यात सुदर्शन क्रिया का लाभ तो मिलेगा ही साथ ही साथ इस पांच दिवसीय कोर्स के आखिरी दिन कोर्स करें लोगों को निशुल्क मेडिकल चेकअप आर्ट ऑफ लिविंग के आयुर्वेदा डॉक्टर्स द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया वहीं कोर्स करने वालो वो स्वच्छ्ता के लिए भी जागरूक किया जाएगा जैसा की श्री श्री ने बरेली आने पर स्वच्छ्ता का भी संदेश दिया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ 28 मार्च को सुबह 6:30 बजे डीडी पुरम स्थित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के द्वितीय तल स्थित हॉल में होगा कोर्स का समय सुबह 6:30 से सुबह 9:00 बजे तक रहेगा। 1 अप्रैल को इस कोर्स का समापन किया जाएगा पूरा कोर्स टीचर सौरभ वैश्य व अमित नारनोली द्वारा लिया जायेगा। कोर्स को सफल बनाने के लिए अलग अलग वालंटियर्स टीमें कार्य कर रही हैं।
वर्तमान में जीवन जीने की कला सीखाने वाली आर्ट ऑफ लिविंग की सुदर्शन क्रिया नकारात्मक भावनाओ को अलविदा कहने की सबसे अच्छा व सरल माध्य्म है।जिसको आज पूरी दुनिया भर के 156 देशों के लोग मानते हैं।
कोर्स के उपरांत लोग अपना अपना पांच दिन का अनुभव भी साझा करेंगे।सभी तैयारियॉँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। यह जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के मेंबर विशेष कुमार ने दी।