

RGAन्यूज़ हरिद्वार रुड़की
Covid Infection Treatment Molecule आइआइटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने प्रचलित दवा के प्रायोगिक अध्ययन के जरिये कोविड-19 संक्रमण के इलाज में कारगर तीन एंटी-वायरल मोलेक्यूल की पहचान की है। इस मल्टी टार्गेट प्रयोग से इलाज के अधिक कारगर होने की उम्मीद है।
संवाददाता, रुड़की : Covid Infection Treatment Molecule : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के शोधकर्ताओं ने प्रचलित दवा के प्रायोगिक अध्ययन के जरिये कोविड-19 संक्रमण के इलाज में कारगर तीन एंटी-वायरल मोलेक्यूल की पहचान की है। शोधकर्त्ताओं ने दवा किया है कि दवा मोलेक्यूलर थैरेपी क्लीनिकल ट्रायल के लिए तैयार है।
आइआइटी रुड़की के शोध प्रमुख बायोसाइंसेज एवं बायोइंजीनियरिंग विभाग की प्रो. शैली तोमर ने बताया कि शोध टीम ने कोविड-19 वायरस को टार्गेट करने और दवा के मोलेक्यूल की पहचान करने के लिए प्रोटीन डेटा बैंक का उपयोग किया।
Jagran