हिमाचल प्रदेश में 74.37 फीसदी मतदान, अंतिम आंकड़े का इंतजार

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ हिमाचल प्रदेश शिमला

Himachal Vidhan Sabha Chunav 2022 Polling Percentage Live: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की। 

10:33 PM, 12-NOV-2022

अभी तक कहां कितना फीसदी मतदान
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी तक 74.37 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि मतदान के फाइनल प्रतिशत आने का इंतजार है। शिमला में 72.05, सोलन 76.69, बिलासपुर 76.21, मंडी 75.17, हमीरपुर 71.18, ऊना 77.28, कांगड़ा 71.68, चंबा 74.02, कुल्लू 76.88, लाहौल-स्पीति 73.37, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 72.30 फीसदी मतदान हुआ है।

09:27 PM, 12-NOV-2022

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी तक 69.09 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि मतदान का फाइनल प्रतिशत आने का इंतजार है। शिमला में 67.22, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 70.43, हमीरपुर 67.07, ऊना 74.02, कांगड़ा 68.58, चंबा 68.21, कुल्लू 76.88, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 70 फीसदी मतदान हुआ है।

सिरमौर में 72 फीसदी मतदान

प्रदेश में 5:00 बजे तक 66.09 फीसदी मतदान हुआ है। शिमला में अभी तक 66.21, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 66.85, हमीरपुर 64.74, ऊना 67.67, कांगड़ा 64.07, चंबा 63.09, कुल्लू 64.59, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 62 फीसदी मतदान हुआ है।

65.92 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की।

05:01 PM, 12-NOV-2022

टशीगंग में सौ फीसदी मतदान

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सिरमौर 41.89, बिलासपुर 34.05, मंडी 41.17, हमीरपुर 35.86, ऊना 39.93, कांगड़ा 35.50, चंबा 28.35, कुल्लू 40.33, लाहौल-स्पीति 37.0 और किन्नौर में 35.0 फीसदी मतदान हुआ है।

01:39 PM, 12-NOV-2022

37.19 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है। 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित होंगे। मतदाता चुनावी मैदान में उतरे भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), माकपा, बसपा और निर्दलीय समेत 412 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

01:04 PM, 12-NOV-2022

हिमाचल की जनता जागरूक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है। इसलिए हमेशा यहां अच्छी पोलिंग होती है। जयराम ठाकुर ने जिस तरह से हिमाचल को आगे बढ़ाया है उन्हें लोग एक बार फिर से मौका देना चाहते हैं।

12:45 PM, 12-NOV-2022

हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं। हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि बच्चों के साथ मतदान करने के लिए आ रहे लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। 

12:31 PM, 12-NOV-2022

सोलन में 30.28 फीसदी मतदान

शिमला में सुबह 11 बजे तक 17.73, सोलन  30.28, सिरमौर 21.66, बिलासपुर 13.84, मंडी 21.92, हमीरपुर 19.40, ऊना 19.92, कांगड़ा 16.94, चंबा 12.07, कुल्लू 14.54, लाहौल-स्पीति 6.05 और किन्नौर में  20 फीसदी मतदान हुआ है।

कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी

कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन में भबडां बूथ पर जाकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है। इस बार निश्चित तौर पर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी क्योंकि लोगों ने कांग्रेस के लिए मतदान किया है।

11:32 AM, 12-NOV-2022

17.98 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हुआ है। वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं।

जेपी नड्डा ने परिवार के साथ डाला वोट

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने बिलासपुर के मतदान केंद्र संख्या-53 विजयपुर में मतदान किया। जेपी नड्डा ने कहा कि सुबह से जिस तरह का माहौल देख रहा हूं, उससे मुझे लगता है कि लोगों में जोश है और यह जोश कुछ बेहतर करने के लिए है। मैं लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध करता हूं।

लाहौल में सबसे कम 1.56 फीसदी मतदान

हमीरपुर में 5.61, ऊना में 5.47, चंबा में 5.03 फीसदी मतदान हुआ है।  लाहौल-स्पीति में 1.56 और सिरमौर में 6.26 फीसदी मतदान हुआ है।

10:40 AM, 12-NOV-2022

आनंद शर्मा ने किया मतदान

पूर्व मंख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर में मतदान किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सैनिक रेस्ट हाऊस लॉन्गवुड शिमला में मतदान किया। उन्होंने कहा कि रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी, परिवर्तन होगा। आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा, उनका चेहरा सामने आ गया है। वह भाजपा की बी टीम है और सिर्फ वोट काटने के लिए हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.