मेघालय: नौसेना को अवैध कोयला खदान से मिला मजदूर का शव, सर्च ऑपरेशन जारी 

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

मेघालय (Meghalaya) की अवैध कोयला खदान(Meghalaya Mine) के भीतर मजदूरों को खोजने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नौसेना ने खदान के 200 फीट अंदर से पहला शव (Dead Body) निकाला है। बता दें कि इस अवैध कोयला खदान में 15 मजदूर फंस गए थे

मेघालय के पूर्वी जयंतिया जिले में स्थित अवैध खदान में 13 दिसंबर से खनिकों को निकालने के लिए एनडीआरएफ, स्थानीय लोगों और नौसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस बारे में बात करते हुए जिले के अतिरिक्त उपायुक्त एसएस सियामीलीह ने बताया कि नौसेना को एक शव मिला है।

इससे पहले नौसेना खनिकों को खोजने के लिए अंदर पानी में फंसे उपकरण को निकालने में लगी रही। अधिकारियों ने बताया कि नौसेना की पूरे दिन की मेहनत रंग लाई। सोमवार को अभियान खत्म करने से पहले सैन्यकर्मी पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की 370 फुट गहरी कोयले की खदान से अपना उपकरण निकालने में कामयाब रहे।

अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने पीटीआई-भाषा को जानकारी दी थी कि दिन में, सबमरसिबल रोबॉटिक निरीक्षण में माहिर चेन्नई की एक कंपनी की टीम ने अपने छोटे रोबोट वाहनों का उपयोग करके पास की खाली पड़ी खदान से पानी के अंदर अपना खोज अभियान शुरू किया।

प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इन छोटे प्रवेश द्वार वाली खदानों का नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ यह भी देखने को कहा गया है कि क्या फंसे हुए खनिकों का कोई सुराग है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.