

Himachal Election 2022: हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि रामपुर में एक निजी गाड़ी में EVM पाई गई. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है.
RGAन्यूज़ हिमाचल प्रदेश संवाददाता प्रदीप डोभाल
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव पूरा हो गया. वहीं चुनाव के बाद अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली ईवीएम (EVM) को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया है. जिला शिमला (Shimla) के रामपुर (Rampur) विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम को निजी गाड़ी में ले जाने के आरोप हैं. रामपुर में वोटिंग के बाद सड़क पर एक निजी गाड़ी में ईवीएम पाई गई. कांग्रेस (Congress) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेरकर नारेबाजी की, हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया.