बरेली के खिलाड़ी कर रहे हैं जिले का नाम ऊंचा

Praveen Upadhayay's picture

बरेली के खिलाड़ी कर रहे है जिले का नाम ऊंचा मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया  में भाग लेने गए  बरेली के खिलाड़ी।   स्टार जिम पीलीभीत बाई पास रोड पर सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे स्टार जिम के कोच  मोहम्मद मुशाहिद खान और राहिल खान अम्मार हुसैन ने बताया बदायूं क्लब   में  13 नवम्बर को  होने वाले मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया  में बरेली के खिलाड़ियों ने भाग लिया  शिवा चौहान 65/70 भाग में जूनियर बॉडी बिल्डिंग  सिनियर बॉडी बिल्डिंग में फसट प्लेस और  मैन फिजिक में ओवर  ऑल चैंपियनशिप जीती वही कमल कुमार सिनियर बॉडी बिल्डिंग 60/65 भाग में  हिस्सा ले कर फॉस्ट प्लेस लगाई मसल मैन टाइटल जीत  कर शहर बरेली का नाम रोशन किया। प्रेसवार्ता में 
 अरशद रजा,राहिल खान , अकासिर, शादमान अम्मार हुसैन  मोजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.