भाजपा पूर्व विधायक पप्पू भरतौल को जान से मारने का प्रयास, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ अवधेश शर्मा बरेली

पप्पू भरतौल के बेटे हिमांशु मिश्रा ने बताया कि घटना बारादरी की आशियाना कालोनी स्थित भरतौल निवास की है। पिता रोजाना सुबह पांच बजे अकेले टहलने निकलते हैं। दस नवंबर को वह टहलने नहीं निकले। इसी दिन सुबह करीब सवा पांच बजे एक बदमाश घर पर घुस आया।

बरेली संवाददाता:- भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को जान से मारने की कोशिश की गई। बारादरी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का प्रयास, धमकी, घर में घुसकर हमला व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिख ली है। आरोपित की हरकत पूर्व विधायक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।

10 नवंबर की घटना, जान से मारने की भी दी धमकी 

पप्पू भरतौल के बेटे हिमांशु मिश्रा ने बताया कि घटना बारादरी की आशियाना कालोनी स्थित भरतौल निवास की है। पिता रोजाना सुबह पांच बजे अकेले टहलने निकलते हैं। दस नवंबर को वह टहलने नहीं निकले। इसी दिन सुबह करीब सवा पांच बजे एक बदमाश घर पर घुस आया। आते ही वह पापा व मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। घर के सदस्यों ने खिड़की से देखा तो वह बाहर रखी कुर्सियां तोड़ रहा था।

बदमाश ने नौकर पर किया फायर

स्कूटी व इनोवा गाड़ी में तोड़फोड़ की। बदमाश ने खिड़की के पास खड़े नौकर को निशाना बनाते हुए फायर झोंका। जाते-जाते धमकी दे गए कि पूर्व विधायक को जान से हाथ धोना पड़ेगा। राजनीति खत्म करने की धमकी दी। बदमाश के दुस्साहस से क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। आस-पास के लोगों के इकट्ठा होने के बाद पप्पू भरतौल ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

कैमरे में कैद हुई घटना

कैमरे में एक व्यक्ति इनोवा गाड़ी से उतरते दिख रहा है। वह हाफ पैंट व टी-शर्ट पहने हुआ था। नंगे पैर था। आते ही सबसे पहले उसने कुर्सियां तोड़नी शुरू की और धमकियां देता रहा। सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का नंबर कैद नहीं हुआ है। बारादरी पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की सुराग में जुटी है। फुटेज में बदमाश का चेहरा साफ नहीं है। पूर्व विधायक पप्‍पू भरतौल ने कहा कि मेरी किसी व्यक्ति से बुराई नहीं र्है। सभी काे पता है कि मैं सुबह पांच बजे टहलने जाता हूं। बढ़ती लोकप्रियता के चलते हत्या की साजिश रची जा रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.