RGAन्यूज़ उत्तर प्रदेश अमेठी
वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें तो उनका जीवन सुरक्षित रह सकता है। लेकिन लोग ऐसा करते नजर नहीं आते। विशेषकर दो पहिया वाहन चालक। पुलिस वाहन चालकों से सिर में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग की अपील कर रहे हैं लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा है।
अमेठी:- मोपेड सवार वृद्ध को बुधवार की देर रात जीसीबी ने रौंद दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया। कमरौली थाना के पूरे गोसाई का पुरवा दौलतपुर निसूरा निवासी श्रीनाथ मोपेड से गांव-गांव भ्रमण कर महिलाओं के श्रृंगार का सामान बेचता था।
बुधवार की देर रात को जाफरगंज बाजार से जगदीशपुर होते हुए वह अपने गांव जा आ रहा था। वह जगदीशपुर रामलीला मैदान जलालपुर तिवारी के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही जेसीबी ने उसे टक्कर मार दी। वह भूमि पर गिर गया। उड़के बाद जेसीबी ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी को थाने में खड़ा करा लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
हेलमेट नहीं पहना था श्रीनाथ : बताया जा रहा है कि श्रीनाथ हेलमेट नहीं पहना था। जिससे दुर्घटना में उसका सिर फट गया। अस्पताल ले जाने से पहले उसने दम तोड़ दिया। आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया कि जेसीबी चालक की खोज की जा रही है।
यातायात नियमों का करें पालन तो रहेंगे सुरक्षित : वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें तो उनका जीवन सुरक्षित रह सकता है। लेकिन लोग ऐसा करते नजर नहीं आते। विशेषकर दो पहिया वाहन चालक। यातायात माह चल रहा है। पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारी वाहन चालकों से सिर में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग की अपील कर रहे हैं, लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा है। नतीजतन सड़क पर फर्राटा भरते समय वे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिसमें उनकी जान तक चली जा रही है।