![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221118-WA0123.jpg)
RGAन्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ सिरौली क्षेत्र के गांव लीलौर बुजुर्ग मे एक बन्दर ने आतंक किया और एक दर्जन से अधिक लोंगो को लहुलुहान किया
बताया गया बन्दर ने आज सिरौली थाना क्षेत्र लीलौर बुजुर्ग में एक बन्दर ने जमकर आतंक मचाया जहां एक दर्जन से अधिक लोंगो को गम्भीर रूप से घायल कर दिया जो की और कई लोंगो ने बन्दर से जैसे तैसे जान बचाई
बताया गया लीलौर बुजुर्ग के अनुज, रामवाला ,आयुश, रिंकू, मनोज, सोमपाल, और कई लोंगो को एक बन्दर ने काटकर जख्मी कर दिया है जिसकी सुचना वन विभाग भी दी गई है उधर वन गार्ड माखनलाल ने बताया बन्दर के आतंक की शाम को थाना सिरौली क्षेत्र के लीलौर बुजुर्ग के जानकारी दी है जल्द बन्दर को पकड़ा जायेगा,।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट