![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News संवाददाता अमेठी
.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी दौरा आगामी 23 तारीख से होगा। इस दौरान राहुल के साथ उनकी मां व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी भी आएंगी। दोनों ही विशेष विमान से सीधे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष का दो दिवसीय अमेठी दौरा इससे पहले चार जनवरी को प्रस्तावित था। इस दौरान संसद सत्र में भाग लेने के चलते वे नहीं आ सके थे। अब एक बार फिर से उनका दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 23 से तय हुआ है। इस दौरान राहुल तिलोई व सलोन क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वहीं उनकी मां सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। दोनों ही भूएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे। दूसरे दिन यानी 24 जनवरी को राहुल जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भी शिरकत कर सकते हैं। हालांकि अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। जिला प्रशासन ने राहुल के दो दिवसीय कार्यक्रम का पुष्टि की है।