राष्ट्रीय संघर्ष समिति अल्प पेन्शनर्स की प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ बरेली समाचार
दिनांक- 19 नवम्बर, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (अल्प पेन्शनर्स) बरेली मंडल बरेली की एक बैठक पुराने बस स्टैंड रोडवेज बरेली पर ए के अरोरा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में अपनी चार सूत्रीय माँगो न्यूनतम पेन्शन 7500 रूपये साथ ही मंहगाई भत्ता दिये जाने, पति पत्नी को मुफ्त मेडीकल सुविधा देने, 01.09 2014 से पूर्व सेवा निवृत्ति सदस्यों को वास्तविक वेतन पर उच्चतम पेन्शन देने, ईपीएस 95 पेन्शन योजना से बंचित सदस्यों को योजना में लाकर कम से कम 5000 रुपये मासिक जीवन यापन भत्ता देने की मांगों को  लेकर बैठक आयोजित की गई ।
    बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में  कहा कि  देश के विभिन्न सार्वजनिक व निजी उपक्रमों के 70 लाख से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने खून पशीने से अपने देश को समृद्ध बनाकर अपने सेवाकाल में शासनादेश अनुसार पेन्शन फन्ड ईपीएफ धनराशि का निर्धारित  मासिक अंश जमा करने के उपरान्त आज  भी  बिना किसी मंहगाई भत्ते के 30 से 35 वर्षों तक लम्बी सेवा अवधि पूरी करने पर 1000 से  3000 तक सीमित अल्प पेन्शन मात्र लेने को विवश हैं ।
  अल्प पेन्शन बढ़ोत्तरी की आस में और सरकार की वादा खिलाफी से मेडिकल सुविधा के अभाव में 200 से अधिक संख्या में प्रतिदिन हमारे साथी संसार से विदा हो रहे हैं ।
 हमारे एनएसी संगठन ने लगातार पत्राचार किया व तहसील से लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान तक सरकार का ध्यान आकर्षित कराने को अनेक आन्दोलन किये , माननीया हेमामालिनी जी सहित कई सांसदों ने लोकसभा, राज्यसभा में जोरदारी से हमारी पेन्शन बढ़ोत्तरी का पक्ष रखा, केन्द्रीय मंत्री और जिम्मेदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पेन्शन बढ़ोत्तरी आदि के दो बार एनएसी को दिये गये आश्वासन को पूरा कराने को न्याय की गुहार लगा रहे हैं, जिस पर अमल न करने पर , सीबीटी कमेटी का गठन कर मामले को टालने से अल्प पेन्शनर्स में गहरा रोष व्याप्त है । 
 01 से 02 दिसम्बर 2022 को बंगलौर ( कर्नाटक) में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अपने संगठन के देश में संचालित 28 राज्यों में कठोर संघर्ष का निर्णय लेने को विवश होगी । 
 बैठक में ओ पी शर्मा, नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना, महेश अग्रवाल, राम प्रकाश शर्मा, श्याम स्वरूप, सत्य  नारायण, श्री मती थामस, सुल्तान मो खान,एस के भारती, राम सिंह, बी एस वर्मा, नसीम अख्तर, शिशु पाल सिंह, जहाँगीर अहमद, के एम त्रिपाठी, देवेन्द्र पाल सिंह, मुजक्किर अली, आर एस गुप्ता, दीना नाथ गंगवार, शिव शंकर राय, कैलाश नाथ, वेद पाल सिंह, सतीश चन्द्र मिश्रा , राकेश गुप्ता, जावेद अली, प्रेम पाल सिंह, साबिर अली, राम प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, विमला शुक्ला आदि अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा ईपीएस 95 से सम्बद्ध कई सार्वजनिक, निजी उपक्रमों के विभागों के सदस्यों ने भारी संख्या में बड़ चड़ कर जोश के साथ बैठक में हिस्सा लिया । 
          

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.