पीएम धामी ने छावला केस की पीड़िता के माता-पिता से की मुलाकात, बोले- बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता उत्तराखंड देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में छावला केस की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड की बेटी के पिता से फोन पर बात की थी और कहा था कि वे जल्द ही दिल्ली आकर उनसे मुलाकात करेंगे।

 ब्‍यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में छावला केस की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री ने ममले से संबंधित वकील चारू खन्ना से भी पूरी जानकारी ली है। पूरा उत्तराखंड उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड की बेटी के पिता से फोन पर बात की थी और कहा था कि वे जल्द ही दिल्ली आकर उनसे मुलाकात करेंगे। आज मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में उत्तराखंड सदन में पीड़‍िता के माता-पिता से मुलाकात कर कहा कि पीड़िता हमारे उत्तराखंड की बेटी है और उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब को मिले फांसी

दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के मामले में आरोपित को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।

राष्ट्रीय बजरंग दल उत्तराखंड के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए।

महिला परिषद अध्यक्ष शिखा कश्यप ने कहा कि ऐसे मामले फिर ना हों इसके लिए केंद्र सरकार लव जिहाद के विरुद्ध तुरंत कानून बनाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से लव जिहाद के योजनाबद्ध षड्यंत्र के कारण देश में हिंदू महिलाएं उनके परिवार असुरक्षित हो गए हैं। देश में हिंदू युवतियों, महिलाओं व बच्चों को जाल में फंसाना, उन पर हमला करना, धर्मांतरण करना आदि घटनाएं देश में जगह-जगह हो रही हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.