![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221123-WA0034.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली आंवला _ भूमि विवाद में विरोधियों के धमकाने पर हार्ट अटैक से किसान की हुई मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, एसडीएम के आश्वासन पर 3 घंटे बाद सड़क से हटे परिजन, जानकारी के अनुसार आंवला गुलड़िया में भूमि विवाद में धमकी मिलने के बाद किसान की मौत होने पर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, वे लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, एसडीएम और सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो 3 घंटे बाद जाम खुलवाया,
थाना सिरौली के गांव पिपरिया उपराला के आजाद ने बताया की उनके पिता गुलाम नवी उम्र 55 वर्ष ने 3 साल पहले गांव रुखाड़ा के बुद्धि से कुछ रुपये लेकर सवा बीघा जमीन का एग्रीमेंट करवा दिया था, आरोप लगाया कि पिता के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर बुद्धि ने 3 बीघा जमीन का बैनामा और फिर दाखिल खारिज भी करवा लिया, इसके बाद बुद्धि ने वह भूमि रुखाड़ा के पप्पू प्रधान को भेज दी, प्रधान जमीन खाली न करने पर उन लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है, धमकाने में उसके भाई भी शामिल हैं, 2 दिन पहले भी प्लान और उसके भाइयों ने उनके पिता को धमकाया था आरोप लगाया कि मंगलवार को आरोपियों ने खेत पर जाकर उनके पिता को धमकाया इससे उनको खेत पर ही हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई सूचना पर परिजन खेत पर पहुंचे और सब को चारपाई पर रखकर सिरौली अलीगंज मार्ग पर ले आए उन्होंने शव को रखकर जाम लगा दिया, पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया,
मार्ग जाम होने से वाहनों की लगी लंबी कतारें _ शव को सड़क पर रखकर लोग वहीं बैठकर हंगामा करने लगे इससे कुछ ही देर में वहां पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई पुलिस के समझाने पर भी गुलामनवी के परिजन सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए वाह हंगामा होने लगा तो पुलिस की सूचना पर एसडीएम डॉ वेद प्रकाश मिश्रा और सीओ अजय कुमार गौतम भी पहुंच गए इस बीच भा पीएससी और दूसरे थानों से पुलिस बुला ली गई इसके बाद एसडीएम ने गुलामनवी के परिजनों से बात की और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया एसडीएम के आश्वासन पर करीब 3 घंटे बाद लोगों ने जाम खोल दिया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,
आंवला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया विवादित जमीन पर बैनामा कैंसिलेंशन का मुकदमा विचाराधीन है, मृतक के परिजन को जांच कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, उसमें गुलामनवी की मौत का कारण साफ हो सकेगा,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट