

RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ लखनऊ सुनील शर्मा
लखनऊ:-उप मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सस्ती दवा के बाजार में बेचने के मामले का संज्ञान लिया है और मामले की जांच एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
किंग्स जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मरीजों के हक की दवा बाजार में बेचने के मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मामले का संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने केजीएमयू प्रशासन को निर्देश दिया है कि सप्ताहभर में मामले की जांच कर रिपोर्ट दी जाए।
स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो दिन पहले केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवाल्विंग फंड (एचआरएफ) से मिलने वाली सस्ती दवा के बाजार में बिक्री होने का खुलासा किया है। इस मामले में केजीएमयू व एसटीएफ जांच कर रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना पर चिंता जाहिर की है।