DM एस. राजलिंगम ने नाव दुर्घटना के पीड़ितों से बीएचयू पहुंचकर पूछा हालचाल

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ बनारस संवाददाता

वाराणसी:-हादसे के शिकार हुए लोगों में से तमिलनाडु की दंपत्ति आदि नारायणा और ओपी विजया का हाल जानने तथा इलाज की व्यवस्था देखने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बीएचयू इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचे। सीएमओ डा.संदीप चौधरी तथा बीएचयू सीएमएस  डा.के.के.गुप्ता से मौके पर मरीजों की स्थिति और इलाज के बारे में पूछताछ की। 

वाराणसी में शनिवार सुबह एक बड़ा नाव हादसा होने से बच गया। दक्षिण भारत के 34 लोगों को ले जा रही नाव में अचानक पानी भरने लगा जिससे नाव का संतुलन बिगड़ने लगा। जल पुलिस और नाविकों की मदद से सबको सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। 

हादसे के शिकार हुए लोगों में से तमिलनाडु की दंपत्ति आदि नारायणा और ओपी विजया का हाल जानने तथा इलाज की व्यवस्था देखने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बीएचयू इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचे। सीएमओ डा.संदीप चौधरी तथा बीएचयू सीएमएस  डा.के.के.गुप्ता से मौके पर मरीजों की स्थिति और इलाज के बारे में पूछताछ की। 

उन्होंने दुर्घटना के शिकार दोनों मरीजों के परिजनों से दुर्घटना के बारे में पूछा और सांत्वना दी कि कोई चिंता की बात नहीं है। यहां पर बेहतर इलाज दिया जा रहा है। किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो हम लोगों को बताएं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.