जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर संविधान दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन।

Praveen Upadhayay's picture

‌RGAन्यूज़ बरेली समाचार

उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ए आई सी सी सदस्य, पी सी सी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायतों के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

आज की मासिक बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की, संचालन जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया ।

आज सबसे पहले संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान को तैयार करने वाले आदरणीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उपस्थित कांग्रेस जनों ने उनको शत-शत नमन किया और उसके जीवन पर प्रकाश डाला।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा भारत के संविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा था देश को एक प्रगतिशील और लोकतांत्रिक संविधान देने वाले आदरणीय बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को शत् शत् नमन है।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संविधान में खास बात यह है कि इसमें अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है नागरिकों के जीवन में इन्हीं दोनों का तालमेल देश को आगे ले जाएगा ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल  ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा भारत के संविधान की यह खूबसूरती है की इसमें सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है और सभी लोगों में आपस में इतना प्यार है कि वह एक दूसरे की मदद करने को हर समय तैयार रहते हैं।

उसके बाद दोपहर 1बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई जिसमें नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवेदन प्रत्याशियों के साथ चर्चा की गई ।

उपस्थित पदाधिकारियों और नगर निकाय चुनाव प्रभारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की आज जनता यह चाह रही है कि बदलाव हो और वह इसके लिए तैयार बैठी है जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा चल रही है लाखों की संख्या में जनसमूह जुड़ रहा है उससे पूरे देश में एक माहौल तैयार हो रहा है कांग्रेस के पक्ष में उसका असर विधानसभा चुनावों से लेकर नगर निकाय चुनाव में दिखाई देगा पूरे जिले में जिस तरह से मजबूत दावेदार आवेदक प्रत्याशी आ रहे हैं उससे हमें पूरा विश्वास है कि इस नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करेंगी पूरी पारदर्शिता के साथ अच्छी छवि के लोगों और संघर्ष करने वाले लोगों को टिकट पूरी छानबीन के साथ प्रभारियों की रिपोर्ट पर दिया जाएगा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही अन्य दलों से आने वाले मजबूत लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष ईलयास अंसारी, प्रो0 यशपाल सिंह, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, डॉ खालिद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ मेहंदी हसन, सूर्य गांधी, सय्यद गुलफाम मियां, रियाजुल परधान, कमरुद्दीन सैफी, चन्द्र पाल कश्यप, मुदित सिंह, उस्मान खान, योगेश जौहरी, मोईन खान, ईदुल हसन, अमजद खान, इरशाद मंसूरी, शकील अहमद, जे के सिंह, अरशद अली, नईम शेर खां अमित कश्यप, सरफराज बेग, अलाउद्दीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.