RGAन्यूज़ संवाददाता हरियाणा अंबाला
चोरों ने साबरमती एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला के बैग से 20 लाख का सोना चोरी कर लिया। पांच लोगों ने मदद के बहाने चंद मिनटों में वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी।
अंबाला, RGAन्यूज़ संवाददाता:- साबरमती एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला के बैग से लगभग 20 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गये। छावनी स्टेशन पर हुई घटना से एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। इतनी बड़ी वारदात होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई हैं और उन्होंने आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापामारी आरंभ कर दी है।
वहीं प्राथमिक स्तर पर जब जीआरपी ने आरोपितों की पहचान के लिये पीड़ित महिला को प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई तो वह किसी भी आरोपित को पहचान नहीं पाई। क्योंकि महिला का कहना था कि वो सामान ट्रेन के गेट पर रखकर किसी दूसरे कोच में चले गये थे। इसलिये अब अपने स्तर पर इस मामले को सुलझाने के लिए जीआरपी ने टीम का गठन कर दिया है। वहीं पुराने अपराधियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं वो दाेबारा सक्रिय तो नहीं हो गये और इस मामले में सांसी ग्रुप पर भी शक की सुई घूम रही है क्योंकि गिरोह बनाकर अकेली महिलाओं को शिकार बनाना और मौका मिलते ही उनके बैग से सोने के जेवरात चोरी कर लेना ही उनका मुख्य उद्देश्य होता है।